Chennai Super Kings on Wednesday suspended team doctor Madhu Thottappillil for a social media post on the death of 20 Indian Army personnel during a clash with Chinese troops in eastern Ladakh.CSK said in a tweet on Wednesday that the tweet by the doctor had been made in personal capacity and that he had been suspended from the team.
आइपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार को अपने टीम के डॉक्टर मधु थोट्टापिलिल को अपने पर्सनल ट्विटर अकाउंट पर अप्रिय ट्वीट डालने के लिए तुरंत सस्पेंड कर दिया। उन्होंने शहीद हुए भारतीय सैनिकों की शहादत को पीएम केयर्स फंड से जोड़कर कमेंट किया था । आपको बता दें कि गलवान वैली में भारत और चीन के सैनिकों को बीच हुए झड़प में देश के 20 जवानों ने अपनी शहादत दी थी।
#IndiaChinaClash #CSK #CSKteamDoctor